गुरुग्राम— शराब पिये दो युवकों से उलझने की कीमत 45 वर्षीय यूनिस खान को अपनी जान देकर चुकानी होगी यह शायद मृतक ने सोचा भी न होगा…दरअसल बझघेड़ा थाना के अंतर्गत बझघेड़ा फाटक एरिया पर रेलवे के पुल बनाने का काम जारी है और यही पर समान की रखवाली के लिए दो गार्ड तैनात किए गए थे 45 वर्षीय यूनिस एवम नेमपाल..पुलिस की माने तो यह दोनों हत्यारोपी युवक सुबह साढ़े 3 बजे बझघेड़ा फाटक फ्लाईओवर के पास पहुंचे ओर दोनों सुरक्षा गार्डों से उलझने लगे और इसी कहासुनी में दोनों आरोपियों ने पास में पड़े लोहे के सरियों से दोनों गार्डों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया ।जिसमे यूनिस खान की ज्यादा खून के बह जाने स मौके पर मौत हो गयी और गंभीर रूप से घायल नेमपाल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पुलिस ने शव कब्जे में ले कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।वही इस मामले में पुलिस पीआरओ रविन्द्र की माने तो कम्पनी के कर्मचारियों के बयान पर दो नामजद युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने शाम होते होते मर्डर करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है ।