दिल्ली – वायु प्रदूषण दिल्ली शहर की समस्या ही नहीं है बल्कि दुनिया के तमाम बड़े शहर भी इस चिंता और चुनौती पर काम कर रहे है –इसी कड़ी में मंगलवार को लन्दन के मेयर अशोक विहार के महाराजा अग्रसेन स्कूल पहुंचे –उनके साथ बड़ी संख्या में विदेशी मीडिया और डेलीगेट्स भी थे —इस मौके पर स्कूल के बहार वायु प्रदूषण के स्तर की भी जाँच हुई और बच्चों से वायु प्रदूषण पर चर्चा भी की —अशोक विहार स्कूल के ये 30 प्राइमरी स्कूली बच्चे लन्दन , नैरोबी के बच्चे के साथ एयर पोलुशन प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे है — लन्दन शहर के मेयर और विदेशी मीडिया के सामने काली ड्रेस पहने ये बच्चे छोटे छोटे नाटक के जरिये यह बता रहे है की वायु प्रदूषण उनके लिए कितना खतरनाक है और उसका क्या इलाज है —अशोक विहार के महाराजा अग्रसेन स्कूल की पांचवी क्लास के ये 30 बच्चे वो एयर चैम्पियन है जो लन्दन , नैरोबी के स्टूडेंट के साथ क्लीन एयर फॉर प्राइमरी स्कूल इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के तहत एयर क्वालिटी के प्रोजेट्स पर काम कर रहे हैं– ये चैंपियन वायु प्रदूषण पर बेहद गहरी जानकारी रखते है– लंदन के मेयर सादिक खान भी इन बच्चों की जानकारी को सुनकर प्रभावित नजर आये –सादिक खान ने बच्चों को एयर पोलुशन के विषय पर अन्य प्राइमरी बच्चों से भी रूबरू हुए — इससे पहले तमाम विदेशी डेलीगेट और मीडिया के समाने स्कूल के बहार पोलुशन लेवल भी चेक किया —स्कूल के बहार चेक हुआ एयर पोलुशन की मात्रा भी चिंताजनक थी –इन बच्चों और स्कूल के लिए लन्दन के मेयर का उनके बीच होना बेहद सुखद अहसास करा रहा था –स्कूली बच्चों और स्टाफ ने आये हुए विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय परम्परा अनुसार किया — क्लीन एशिया प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे ये प्राइमरी स्कूल के बच्चे नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर ( पीएम 2.5 और पीएम 10 ) के बारें में भी जानकारी रखते है –इन बच्चों ने मेयर के सवालों के जबाब भी दिए — ये बच्चे केवल जानकारी ही नहीं रखते बल्कि अपने स्कूल में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए भी काम करते है —