फरीदाबाद— फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में बल्लभगढ़ के पन्हेडा खुर्द गांव के ग्रामीण और छात्राएं सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। यह नारेबाजी और प्रदर्शन बल्लभगढ़ के गांव बनेडा खुर्द में लगातार घट रही शिक्षकों की संख्या को लेकर हो रहा है। विद्यार्थियों और ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे गांव के डीके शर्मा की माने तो 3 साल पहले उनके गांव के सरकारी स्कूल से गणित के टीचर का ट्रांसफर हो गया था। 4 महीने पहले फिजिकल, फिजिक्स तथा इंग्लिश के टीचर का भी ट्रांसफर हो गया था, जिसके बाद उनकी जगह किसी नए शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई। अभी 1 दिन पहले स्कूल से संस्कृत के टीचर का भी ट्रांसफर कर दिया गया। शर्मा की माने तो यदि इसी तरह शिक्षकों का तबादला होता रहा और उनकी जगह किसी नए शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई तो बच्चे पूरी तरह से फेल हो जाएंगे। शर्मा की मानें तो वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आ रही है और सरकार और उच्च स्तर के अधिकारियों को इस मामले में यह सोचना चाहिए कि अगर स्कूल में टीचर नहीं होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी। इसलिए हमारा सरकार से अनुरोध है कि वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाए|