Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनदिल्ली के सात जिलो के 280 मंडल के बीच कराई गई क्रिकेट...

दिल्ली के सात जिलो के 280 मंडल के बीच कराई गई क्रिकेट प्रतियोगिता।

दिल्ली—- देश  की राजधानी दिल्ली के सात  जिलों के करीब 280 मंडलों में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…इस दौरान रोहिणी सेक्टर 14 स्थित DDA स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में….वार्ड नं. 24 और 60 की टीम के बीच मैच खेला गया…इस आयोजन का मकसद इलाके के नई प्रतिभाओं को मौका देना है। इस मौके पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने भी शिरकत की ।28 नवबर से शुरू हुई ये प्रतियोगिता 25 दिसंबर तक चलेगी…प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 5 लाख रूपए पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगें….वहीं इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी…उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल को गिनीज बुक मैं दर्ज कराया जाएगा.. क्योकि अब तक किसी टूर्नामेंट में इतनी टीमों ने एक साथ हिस्सा नहीं लिया हैइस मौके पर मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की नाकामी की वजह से इस साल करीब 91 लोग ठण्ड से मर चुके है और आप सरकार अब भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।वहीं इस मौके पर डॉ.उदित राज भी मौजूद थे….जिन्होने सभी playlerसे हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया । और उसके बाद मनोज तिवारी, उदित राज सहित मजूद सभि लोगों ने क्रिकेट का मजा लिया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments