Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पानी की बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत

पानी की बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत



जहांगीरपुरी – बाल्टी में डेढ़ साल के बच्चे आदित्य की डूबने से मौत हो गयी –घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है –वज़ीर पुर गावं के में डेढ़ साल का आदित्य अपने घर में अपने भाई के साथ खेल रहा था —खेलते  खेलते बच्चा बाल्टी में गिर गया — पड़ोस में एक मौत की मातम में गयी हुयी मां वापस आई तो देखा आदित्य पानी की बल्टी में उल्टा पड़ा हुआ था —ये नजारा देख माँ जोर चिल्लाई तो पिता की नींद टूटी –दोनों तुरंत बच्चे को पास के दीप चंद बंधू अस्पताल लेकर पहुंचे –लेकिन  बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी –इस  घटना ने सब को हैरत में डाल दिया –बच्चे की मौत के बाद गमजदा बच्चे के परिजन आदित्य का पोस्ट मार्टम नहीं करना चाहते थे –पुलिस ने परिजनों को समझने की पूरी  कोशिस की —बहरहाल पुलिस मामले की जाँच तो कर रही है लेकिन इस घटना से उन लोगों को चिंतित कर दिया है जिनके बच्चे छोटे है—–

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments