Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeअपराधदिल्ली दर्पण टीवी की खबर का बड़ा असर, BJP पर हावी हुई...

दिल्ली दर्पण टीवी की खबर का बड़ा असर, BJP पर हावी हुई Congress

 

राजेंद्र स्वामी, दिल्ली

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद डॉ उदित राज ने अपने संसदीय क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दिल्ली में हज़ारों लोगों को 250 -250 रुपये के हिसाब से पीतल के टोकन ये कहकर दिए की इस टोकन के उनके पास होने से नगर निगम और पुलिस प्रशासन उन्हें परेशान नहीं करेगा। दिल्ली दर्पण पर इस खबर को दिखाए जाने के बाद कांग्रेस भी हरकत में आई और नेशनल सैक्रेटरी तरुण कुमार की अगुवाई में इस मामले की जांच करने पहुंची।तरुण कुमार सांसद डॉ उदित राज के चुनावी क्षेत्र रोहिणी में पहुंचे और रेहड़ी पटरी वालों से बात की। तरूण ने उन्हें समझाया की ये टोकन अवैध है, सांसद ने उन्हें गुमराह किया है। पूरे इलाके में दर्ज़नो लोगों से बात करने के बाद तरुण कुमार ने सांसद की इस करतूत को बेहद शर्मनाक बताया है । तरुण कुमार का कहना है की बीजेपी सांसद ने लाखों की ठगी तो की ही है साथ ही ये टोकन बेचकर रामलीला मैदान के लिए भीड़ भी जुटाई है ।कांग्रेस, डॉ उदित राज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी । कांग्रेस ने रोहिणी सैक्टर 20 में डॉ उदित राज के खिलाफ प्रदर्शन किया । साथ ही लोगों को जागरुक भी किया कि वो ऐसे बहकावे में न आये। कांग्रेस ने बीजेपी की नियत पर सवाल भी उठाए हैं  औप कहा है कि बीजेपी को रेहड़ी पटरी वालों के लिए कानून लागू करवाना चाहिए। कांग्रेस ने कहा की बीजेपी सांसद ने  ऐसे करीब 25 से 30 हज़ार गरीब लोगों को टोकन बेचकर उगाही की है । हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक कई जगह बीजेपी सांसद की ये मंशा कामयाब नहीं हो पायी।  डॉ उदित राज ने इस पूरे मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा है कि वो इस तरह के टोकन उन लोगों को देते हैं जो उनके संगठन में होते हैं और उनके ऐसे कई सारे संगठन हैं। उदित राज ने कहा कि 250 रुपये भी उन्होनें रेहड़ी-पटरी वालों से उन्हें अपने संगठन में शामिल करने के लिए ही लिए हैं और उनके संगठन वालों को पुलिस या निगम बेवजह परेशान नहीं करता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments