Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअपराधडेंटिस्ट को मिला खत, खत के साथ आये दो जिंदा कारतूस

डेंटिस्ट को मिला खत, खत के साथ आये दो जिंदा कारतूस

दिल्ली— टेक्नॉलोजी के इस ज़माने में भी बदमाश कितने शातिर हो गये है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बदमाशों ने एक निजी दांतों के अस्पताल चलाने वाले मोहम्मद अकरम अंसारी को अलग अंदाज़ में बदमाशो ने जान से मरने की धमकी दी है.. इन शातिर बदमाशों ने एक ख़त और दो जिंदा कारतूस भेजकर डेंटिस्ट और उसके परिवार को जान से मरने की धमकी दी है….इस धमकी के बाद से डाक्टर का पूरा परिवार डरा हुआ है और डाक्टर की फैमिली घर से बहार निकलने से भी डर रही है हालाकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है… इस धमकी भरे ख़त से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की राजधानी दिल्ली में बदमाश कितने बेखोफ़ है की किसी को बाय हेंड उसके घर पर ही धमकी भरा ख़त देकर आ सकते है…डेंटिस्ट मोहम्मद ने बताया की वो अपने घर के निचे ही अपना अस्पताल चलाते है वहीं एक व्यक्ति आया और उनके स्टाफ के क व्यक्ति के हाथ में खत दे गया लेकिन जब उन्होनें इस खत को पढ़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई...फ़िलहाल पुलिस इस मामले के गहनता से जाँच कर रही है और आस पास के cctvखगाल रही है जिससे ये पता लगाया जा सके जो धमकी भरा ख़त देकर गया था आखिर वो कोन था और इस धमकी के पीछे उसका क्या मकसद था ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments