Saturday, March 22, 2025
spot_img
Homeअपराधपुलिस पर पथराव, फिर पुलिस का कहर !

पुलिस पर पथराव, फिर पुलिस का कहर !



गाजियाबाद –  दिल्ली से सटे गाजियाबाद का भोजपुर गांव जहां फिलहाल महिलाओं और बच्चों के कोई भी मौजूद नहीं है… गांव के सारे युवा मानो अपनी जान बचाने के लिए अदृशय हो गए… दरअसल जानकारी के अनुसार पुलिस ने भोजपुर गांव में मलूक नाम के बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश दी थी जिसके बाद पुलिस ने मलूक को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन गांव वालों ने पुलिस का विरोध कर उनपर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भी बल प्रयोग किया और गांव छावनी में तब्दील हो गया… पुलिस मे डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है जबकि 12 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है.. वहीं मलूक के घरवालों की माने तो पुलिस ने उनसे साथ जबरदस्ती की है और परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की है…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments