Monday, March 17, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़PWD की लापरवाही से गई युवक की जान!

PWD की लापरवाही से गई युवक की जान!

बाहरी रिंग रोड पर जहांगीरपुरी थाना एरिया में  निर्माणाधीन फ्लाई ओवर  पर PWD की लापरवाही इस देखने को मिली है लापरवाही ऐसी की इस फ्लाई ओवर पर न कोई गार्ड न कोई बेरिकेटिंग की गई है जिस वजह से  इस निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर मंगलवार सुबह दो युवक बुलेट लेकर चढ़े और स्टंट करने लगे जिसके काफी निशान इस फ्लाई ओवर पर मौजूद हैं लेकिन निर्माणाधीनपुल पर स्टंट करना दोनों युवको को भारी पड़ गया और युवक फ्लाई ओवर से नीचे गिर गए जबकी मोटर साइकिल ऊपर पुल पर ही रह गई। इस हादसे में कुन्नू नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकी दूसरे को पुलिस अस्पताल लेकर गई जहां उसका इलाज जारी है लेकिन इन युवकों की लापरवाही से ज्यादा लापरवाही यहां PWD विभाग की नजर आ रही है जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी यहां दो मौते इस फ्लाई ओवर के दूसरे हिस्से में हो चुकी है.यहां पत्थर या बेरिकेटिंग लगी होती तो ये युवक इस निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर नही चढ़ते और ये जान नही जाती.आलम ये है कि बेरिकेटिंग न होने के कारण कैमरे के सामने भी एक कार इस फ्लाई ओवर पर चली गई जिससे साफ है कि यहां PWD विभाग बिल्कुल भी संजीदा नही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments