Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनसानिया मिर्जा ने बताया शादी करने क्यों गए थे विराट और अनुष्का...

सानिया मिर्जा ने बताया शादी करने क्यों गए थे विराट और अनुष्का इटली ?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को एक हफ्ते से ज़्यादा समय गुज़र चुका है | और अब जल्द ही इन दोनों का रिसेप्शन पहले दिल्ली और फिर मुंबई में होना जा है | इस रिसेप्शन में कई ख़ास सेलिब्रिटीज़ के पहुंचने की ख़बरें सामने आ रही है | वही टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने विराट-अनुष्का को शादी के बाद मीडिया के सामने आने की सलाह दी है , सानिया ने ये भी कहा कि आख़िर कबतक विराट-अनुष्का मीडिया के सामने आने से बचते रहेंगे |

सानिया मिर्ज़ा से जब विराट और अनुष्का के रिसेप्शन में आने की बात पूछी गई तो सानिया ने कहा कि वो उस दौरान भारत में नहीं होगी उन्हे बाहर जाना है इसके साथ ही सानिया ने ये भी कहा कि फेमस लोगों के लिए शादी भी एक दिक्कत है और सभी लोग उनसे इसका जवाब मांगते है इन्ही जवाबों से बचने के लिए विरुष्का पहले ही इटली चले गए | अब सनिया मिर्ज़ा की ये सलाह विराट-अनुष्का कितनी मानते है ये देखने वाली बात होगी, फ़िलहाल तो सभी को विराट और अनुष्का के रिसेप्शन का इंतज़ार है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments