Monday, January 6, 2025
spot_img
Homeअन्यजनवरी सेल से पहले Amazon देगी 6,500 नौकरियां

जनवरी सेल से पहले Amazon देगी 6,500 नौकरियां

कारोबार- ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन.इन इस महीने अपनी सेल के लिए 6,500 से अधिक अस्थायी नौकरियां देगी। अमेजन.इन की ग्रेट इंडियन सेल 20 से 24 जनवरी, 2018 तक चलेगी। अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने एजेंसी से कहा, अमेजन इंडिया के फुलफिलमेंट केंद्रों के नेटवर्क, छंटाई केंद्रों और आपूर्ति केंद्रों पर 5,500 से अधिक अस्थायी पदों का सृजन हुआ है।

उन्होंने कहा कि सेल की अवधि के दौरान ग्राहकों की भारी मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की ग्राहक सेवा साइटों पर 1,000 और सहायकों को जोड़ा गया है।

सक्सेना ने कहा कि इन एक हजार सहायकों के जरिये हम अपने ग्राहकों की सेवाओं के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये पद महानगरों के अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में सृजित हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments