Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यCP में लगी आर्ट एग्जीबिशन में देखा रंगों का मेला !

CP में लगी आर्ट एग्जीबिशन में देखा रंगों का मेला !

दिल्ली – आर्ट यानि कला का प्रेमी आखिर कौन नहीं होता सभी को कला जरुर लुभाती है इसी कला का प्रदर्शन करने के दिल्ली के सीपी में भी एक आयोजन हुआ जिसे न्यू दिल्ली मुशिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से आयोजित किया गया Triumph of master work : our national pride के नाम से आयोजित इस एग्जीबिशन में एक से बढ कर एक कला की प्रदर्शनी की गई जिसे देखने के लिये एन डी एम सी के  अधिकारियों सहित दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुँचे । यहाँ लगी सभी प्रदर्शनी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहीं थी लेकिन इस एग्जीबिशन की खास बात ये थी की इसमें लगी सभी प्रदर्शनी दिल्ली यूनीवर्सीटी के कॉलेज ऑफ आर्ट और जामिया मिलिया इस्लामिया युनिवर्सीटी के स्टुडेंटस् ने तैयार की थी जो काबिल ए तारिफ थी… क्योंकी ये सभी बच्चे एक कॉलेज स्टुडेंट होने के बावरजुद भी इस तरह की कला को रुप देते हैं जो सभी के दिलों पर एक छाप छोड़ जाती है जैसा की आप इन तस्वीरों में देख ही सकते है की सभी पेंटिग और आर्ट पीस किसी मंझे हुए कलाकारों की कृति लग रही है इस एग्सीबीशन में कुछ लोग आपस में कला को देख कर चर्चा कर रहे थे और यहां मौजुद सभी लोग इस एग्जीबिशन की तारिफ करते नजर आए वहीं इस कला प्रदर्शनी को आयोजित कराने वाले किशोर लाबर ने बताया की वो पिछले कई साल से इस कला प्रदर्शनी का आयोजन करवाते आ रहें है और उन्होने साथ ही ये भी बताया की आज के समय में लोग कला से दुर होते जा रहें है लेकिन एसा ना हो इसलिये वो इस प्रदर्शनी का आयोजन करवाते है महंगाई के इस दौर में जहां एनडीएमसी द्वारा बच्चों की इस प्रदर्शनी के लिए मुफ्त में जगह दी गई उससे बच्चों को तो प्रोत्साहन मिला ही होगा साथ ही बच्चों की कला के इस नजारे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और दिखा दिया कि भारत की कला का मुकाबला न पहले था न कभी होगा

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments