Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधदिल्ली का नेता जी सुभाष प्लेस बना दुनिया का दुसरा बैंककॉक

दिल्ली का नेता जी सुभाष प्लेस बना दुनिया का दुसरा बैंककॉक

दिल्ली – नार्थ दिल्ली का नेताजी सुभास प्लेस अवैध बार और क्लब और उनमें होने वाले मारपीट के लिए हमेशा चर्चा में रहा है अभी हाल में यहाँ चल रहे अवैध बार और क्लब को सील किया गया था आरोप है की इस सील को खुलवाने के लिए क्लब मालिकों से मोटी रकम ली जाती थी ऐसी ही शिकायत एक क्लब मालिक ने सीबीआई को दी तो सीबीआई ने जाल बिछाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया आरोप है की ये तीनो सरस्वती विहार एसडीएम के लिए बार, क्लब।  रेस्ट्रोरेंट आदि खुलवने और बंद करने की धमकी देकर अवैध वसूली किया करते थे नेताजी सुभास प्लेस में चल रहे ऐसे की एक क्लब ” मिक्स लाउंज ” को खुलवाने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की गयी आरोप है की एसडीएम डॉ विवेक ने खुद ही उन्हें ऐसा करने को कहा सीबीआई ने जाल बिछाकर तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके कब्जे से अवैध वसूली की रकम भी बरामद हुयी

 

 विवेक को जानकारी शायद लीक हो गयी थी जिसके चलते वे आज नहीं आये और छुट्टी पर चले गए पकड़े गए तीन लोगों में शकूर पुर से चुनाव लड़ चुके बीजेपी नेता अनूप पवार ,भी है सीबीआई की टीम ने एसडीएम ऑफिस में भी छापा मारा और कई घंटों तक पूछताछ की -के बाद एसडीएम के रीडर को भी हिरासत में ले लिया है दिल्ली  के नेताजी सुभास प्लेस में अवैध क्लब , बार , स्पा इतने बड़े तादाद में है की नार्थ दिल्ली के सबसे बड़े कमर्शियल हब में शुमार एनएसपी को दिल्ली की बैंकॉक कहा जाने लगा यहाँ होने वाली मारपीट और विवाद मीडिआ में भी चर्चा को विषय बनते रहे है यह इलाके अवैध वसूली का भी बड़ा हब बन गया सरस्वती विहार के इससे पूर्व एसडीएम भी ऐसे ही मामले में सस्पेंड हुए थे और अब आरोप विवेक पर लगा है विवेक ने अवैध वसूली के लिए बाकायदा पूरी टीम तैयार  की थी सीबीआई अब उस पूरी टीम की परत खंगालने में लगी है इनसे की जा रही अवैध वसूली से लाइसेंस शुदा क्लब मालिक भी परेशान थे

आरोप है की एसडीएम ने अवैध वसूली के लिए पूरा नेटवर्क तैयार कर लिया था अब सीबीआई की टीम उसे पुरे नेटवर्क की परतें उधेडालने में लगी है उम्मीद है की जिन बिचौलियों के माध्यम से यह अवैध उगाही का गोरखधंधा चल रहा था उन्हें बिचौलियों के माध्यम से एसडीएम भी कानून की गिरफ्त में होगा 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments