दिल्ली – तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हे आजादी दुंगा ये नारा कौन नहीं जनाता ये नारा देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका नीभाने वाले सुभाष चंद्र बोस ने दिया था इसी नारे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के अग्रसेन कॉलेज ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर देश सेवा को प्रत्साहन देने के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सेंकडों की तादात में कॉलेज के बच्चों और प्रसाशन के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया मौसम की खराबी भी इन सभी के उत्साह को कम नहीं कर वहीं इस दौरान रक्त दान कर रहें बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था बच्चे इतने उत्साहित थे की कई बच्चों ने बताया की हम पिछले कई बार से रक्तदान करते आ रहे हैं वहीं दुसरी तरफ इस रक्त दान शिविर में कई तरह के चैकउप कैंप भी लगाए गए थे जो ये वजन से जुडी प्रोब्लम बाल झडना स्किन प्रोब्लम जैसी परेशानियों की भी जांच की जा रही थी लेकिन इन सब से अलग इस कैंप की खासियत ये थी की इस कैंप द्वारा इक्ठ्ठा हुए रक्त को देश की सुरक्षा के लिये तैनात सिपाहीयों के लिये दान दिया जाएगा इसी कडी में हमसे बात की ब्रिगेडियर ने जिन्होने बताया की कैंप द्वारा इक्ठ्ठा हुआ रक्त देश के काम आएगा जो देश सेवा का ही प्रतीक है साथ ही ब्रिगेडियर ने पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीज फायर के उलंघन पर भी खुल कर बोला तो वही कॉलेज के ट्रस्टी मोहन गर्ग ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी हमारे कॉलेज ने इस तरह का आयोजन किया है जो हमारे स्टुडेंस और हमें प्रेरणा देता है साथ ही ये भी बताया की इस बार हमारा टारगेट 1000 युनिट रक्त को इक्ठ्ठा करना हैं
कैंप में रक्त दान कर रहें स्टुडेंस भी काफी खुश दिखे बच्चों ने बताया की उनके माता-पिता भी उन्हें रक्त दान करने के लिये कहते है साथ ही कुछ स्टुडेंस ने कहा की ये हमारा पहला मौका है जब हम रक्त दान कर रहें है तो वहीं कॉलेज के चैयर मैन नन्द किशोर गर्ग ने कहा की हमारा कॉलेज हमेशा ही अपना शत प्रतीशत देता आया है फिर चाहे बात पढाई की हो या फिर देश सेवा की और हम हमेशा ही इस तरह की आयोजनों से देश सेवा कार्य करतें रहेंगें साथ यहाँ मौजुद महिला ने बताया की आखिर क्यो रक्त दान करना जरुरी है और यहां जांच करवाने आए ज्यादातर बच्चे अन्डर वेट और ऑवर वेट जैसी दिक्कतों से ग्रस्त हैं
इस तरह के रक्त दान शिविर तो लगते ही रहतें लेकिन सेना के लिये इस तरह से रक्त दान करने की सोच से देश सेवा को बढावा ज़रुर मिलता है जो एक सराहनिये कार्य है इसके लिये महाराजा अग्रसेन कॉलज बधाई का पात्र हैं