Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीInvens mobile ने रखे मार्केट में कदम !

Invens mobile ने रखे मार्केट में कदम !

टेक्नोलोजी – मोबाइल की दुनिया में बढ़ते नए-नए नाम के साथ ही उनके फीचर्स को लेकर भी नई जेनेरेशन से लेकर हर यूजर्स के बीच एक उत्साह रहता है… और बढ़ते ऑप्शन के साथ ही यूजर्स भी अब खासा चूज़ी हो गए हैं.. आखिर होंभी क्यों ना भला.. जब कम दामों में मिले ज्यादा और हाइटेक तकनीक और लंबी वॉरंटी की गारंटी तो मोबाइल यूजर्स को भी एक भरोसा तो जगता ही है.. तो कम प्राइस में ज्यादा मज़ेदार फीचर्स के साथ भारतीय मोबाइल बाजार में एक और नए खिलाड़ी ने एंट्री मारी है.. और ये नाम है INVENS

INVENS नाम की मोबाइल कंपनी अपने तीन मॉडल के साथ मार्केट में उतरी है जिनके नाम हैं फाइटर वन.. फाइटर 2 और डायमंड… ये तीनों ही मॉडल एडवांस कैमरे, आधुनिक Android सिस्टम के साथ कई नए फीचर्स से लैस हैं.. इनवेन्स मोबाइल का मार्केट में उतरना एक और लिहाज से भारतीय मोबाइल बाजार के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.. अपने अफोर्डेबल प्राइस के साथ ही ये कंपनी पहली अपने किसी भी मोबाइल पर 2 साल की वारंटी दे रही है साथ ही किसी पार्ट के खराब होने पर सर्विस सेंटर में फ्री रिप्लेसमेंट का भी वादा कर रही है.. भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं की इन दो उम्मीदों पर खरे उतरने के साथ आखिर और क्या है खास चलिए जानते हैं

महिला सशक्तिकरण को लेकर भी इनवेन्स मोबाइल कंपनी काफी जागरुक है और यही वजह है कि इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी 60 से 80 प्रतिशत महिलाएं हैं.. साथ ही इन्वेन्स के डायरेक्टर ने बताया कि उनका ये फोन किस सेगमेंट को टारगेट करता है…

 

यानि देखा जाए तो मीडियम बजट में कंपनी ने काफी अच्छे प्रोडक्ट स्कोर लॉन्च किये हैं.. तो अब देखना यह है कि मोबाइल कंपनियों की होड़ में अपने इन दमदार और यूजर फ्रैंडली फीचर्स के साथ इनवेन्स मोबाइल आखिर मोबाइल यूजर्स के बीच कितनी जल्दी अपनी जगह बना पाती है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments