मनोरंजन- संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म “पद्मावती” बदला हुआ नाम ‘पद्मावत’ भारी विवाद के बाद आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पद्मावत’ में 5 बदलाव के सुझाव देकर, इसे हरी झंडी दे दी थी. लेकिन इन खबरों के बीच निर्माता ने विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ में 300 कट लगाए हैं. इतना ही नहीं इस पूरी फिल्म के दौरान आपको ये भी पता नहीं चलेगा की ‘पद्मावती’ कहां की रानी थीं और अलाउद्दीन खिलजी कहां के बादशाह थे, यानी हम कह सकते है की इस फिल्म में किरदारों को समझना काफी मुश्किल होगा. खबर तो ये भी है की फिल्म से दिल्ली, मेवाड़ और चित्तौड़गढ़ से जुड़े तथ्यों को काट दिया गया है.रिव्यू कमिटी के सहयोग से सेंसर बोर्ड की ओर से 5 संशोधनों के बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट तो मिला है लेकिन फिल्म का टाइटल ‘पद्मावत’ किए जाने के अलावा इसे काल्पनिक दिखाने के लिए खबर है की 300 कट्स लगाए गए हैं. हालांकि, निर्माता की ओर से इसपर औपचारिक तौर पर बयान नहीं आया है. लेकिन निर्माता कंपनी से जुड़े सूत्र इस खबर को सही बता रहे हैं.
भंसाली की फिल्म “पद्माद” होगी 25 जनवरी को रिलिज ये है वजह
RELATED ARTICLES