Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कप्तान कोहली पर ICC ने लगाया जुर्माना,रेफरी के रुम में घुसकर जताई...

कप्तान कोहली पर ICC ने लगाया जुर्माना,रेफरी के रुम में घुसकर जताई थी नाराजगी, की थी बहस

खेल – सेंचुरियन में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान आइसीसी ने जुर्माना लगाया है। इस फाइन के चलते कोहली को अपनी मैच फीस का 25 फीसद का नुकसान उठाना पडेगा। विराट ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन नियमों का उल्लंघन किया जिसके चलते उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है। कोहली को आइसीसी ने लेवल 1 का दोषी पाया गया है। और इसके लिए उन्हें 1 डिमेरिट अंक भी मिलेगा।द. अफ्रीका की दूसरी पारी के 25वें ओवर में कोहली बार-बार अंपायर माइकल गॉग से शिकायत कर रहे थे कि मैदान गीला होने की वजह से गेंद गीली हो रही है। अंपायर ने जब कोहली की बात को बार-बार अनसुना किया, तो कोहली ने गुस्से में गेंद जमीन पर पटक दी। कोहली को अपने गुस्से का खामियाज़ा 25 फीसद मैच फीस गंवा कर उठाना पड़ा।

मैदान गीला होने के कारण गेंद गीली हो गई थी और उससे भारतीय गेंदबाजों को तेजी और स्विंग नहीं मिल रही थी। इसके अलावा विराट चाहते थे कि जब तक संभव हो तब तक मैच के लिए रुका जाए, क्योंकि आखिरी सत्र में विकेट निकालना आसान होता है। वह चाहते थे कि इस सत्र में दक्षिण अफ्रीका के एक-दो विकेट और निकाल लिए जाएं। सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन का खेल रोके जाने को लेकर विराट काफी नाराज नजर आए थे। दरअसल, मैच के दौरान पहले बारिश ने खलल डाला लेकिन जब बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ तो 5 ओवर बाद फिर खेल रुका। इस बार खेल बारिश की बजाय फील्ड अंपायरों ने खराब रोशनी के चलते रोका। इससे विराट गुस्से में मैदान से बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में जा पहुंचे। विराट ने मैच रेफरी के सामने खेल रोके जाने पर अपनी नाराजगी भी जताई थी।तीसरे दिन के खेल के बाद कोहली ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के सामने अपनी गलती मान ली। अब मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है। आइसीसी मैच रेफरी के इलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड ने प्रस्ताव भेजा था। लेवल-1 का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी को पेनल्टी के तौर पर अधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस और एक या दो डिमेरिट अंकों का जुर्माना लगाया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments