देश – चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही मेंविमान ईंधन की कीमत बढ़ने से जेट एयरवेज का शुद्ध मुनाफा 45.86 प्रतिशत घटकर 165.25 करोड़ रुपए रह गया। इससे पहले पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 305.20 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बुधवार को कंपनी के निदेशक मंडल की हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई। आलोच्य तिमाही के दौरान राजस्व 6.88 प्रतिशत बढ़कर एक साल पहले के 5,940.63 करोड़ रुपए की तुलना में 6,349.34 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।
इस दौरान कुल व्यय भी 6,184.09 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष के 5,635.43 करोड़ रुपए के मुकाबले 9.74 प्रतिशत अधिक है। विमान ईंधन के मद में कंपनी का व्यय 28.78 फीसदी बढ़ा जिससे उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।1 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में इस मद में 1,428.89 करोड़ रुपए खर्च किये थे जो अक्टूबर-दिसंबर 2017 के दौरान बढ़कर 1,840.08 करोड़ रुपए पर पहुँच गया।