दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी आम चुनाव के नतीजों को लेकर भविष्यवाणी कुछ इस प्रकार की है.केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा की, ‘मैं बीते कुछ दिनों में तमाम लोगों से मिला हूं। सभी लोग में इस बात को लेकर सहमति है कि बीजेपी को 215 से कम सीटें मिल रही हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। युवा अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं।’ सीलिंग की वजह से लोगो में रोष है.और बीजेपी को लेकर उनका रोष साफ देखा जा सकता है
यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि मिडल क्लास जो है,वो अब बीजेपी से पीछे हट गए है. इस ट्वीट से 2019 के आम चुनावों को लेकर उनकी तैयारियों का भी संकेत मिलता है। गौरतलब है कि 2014 के आम चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के मुकाबले चुनाव लड़ा था। हालांकि तमाम सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने के बाद भी आम आदमी पार्टी को सिर्फ पंजाब में ही अहम सफलता मिली थी। अरविंद केजरीवाल इस बार बड़े ही जोश में नजर आ रहे है इस बार के चुनाव में अरविंद केजरीवाल का सिक्का कितना चमकता है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा