Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeराजनीति"आप" सरकार है निकम्मी और भ्रष्ट सरकार-बीजेपी

“आप” सरकार है निकम्मी और भ्रष्ट सरकार-बीजेपी

दिल्ली – दिल्ली में सियासत कितनी गर्म है इसका अन्दाज़ा आप इन तस्विरों को देख को लगा सकते हैं बीजेपी के कई नेता, निगम पार्षद और वक्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहें है वो भी दिल्ली सरकार यानि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की विधायक वन्दना कुमारी के खिलाफ ।प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के नेताओं का आरोप है की आम आदमी पार्टी एक निक्कमी और भ्रष्ट सरकार है जो की अपने व्यक्तिगत फायदे के लिये किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हैं यही नहीं पिछले दिनों हुई दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ पार्टी विधायकों की कथित मारपीट के मामले को भी उठाया गया ।प्रदर्शनकारियों का आरोप है की एसी कौन सी मुसीबत आ खड़ी हुई थी की मुख्यमंत्री केजरीवाल को आधी रात को मुख्य सचिव के साथ बैठक करनी पड़ी साथ ही वन्दना कुमारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया की शालीमार बाग एसयू ब्लॉक में बन रहे  जिस  बैंडमिटन कोर्ट को वन्दना कुमारी बनाने की बात कर रहीं है उसे महज़ 20 से 30 हजार में तैयार किया जा सकता था तो फिर उसकी लागत 1 करोड़ 87 लाख रुपये कैसे हो सकती हैं ।वहीं मौके पर मौजुद रहीं अन्जु जैन ने केजरीवाल के चुनावी वादों को याद दिलाते हुए महिला सुरक्षा के पर भी ध्यान दिलाते हुए कहा की कहां गए वो सीसीटीवी कैमरे जिन्हे महिलाओं की सुरक्षा के लिये बसों और अन्य स्थलों पर लगना था ……साथ ही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्य सचिव पर हुए हमले पर सवाल खडे करते हुए कहा की ये सब एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया था ।वहीं बीजेपी की पूर्व निगम पार्षद रेखा गुप्ता ने दिल्ली सराकार के राज को गुंडा राज करार देते हुए कहा की इस सरकार ने दिल्ली की जन्ता को बैहद परेशान किया है दिल्ली की  जन्ता को रुलाया है साथ ही आम आदमी पार्टी पर करोड़ों रुपयों का हिसाब देने के लिये भी कहा ।तो वहीं बीजेपी से MCD के स्थाई समिति के अध्याक्ष तिलक राज कटारीया ने कहा की हम यहाँ आम आदमी पार्टी और विधायक वन्दना कुमारी का विरोध करने और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर करने लिये आए हैं  बरहाल दिल्ली में चल रहे इस  घमासान का अन्जाम जो भी हो लेकिन इस वक्त दिल्ली एक चुनावी अखाड़े में जरुर बदल गई है इसका दिल्ली की सियासत पर क्या असर पड़ेगा ये तो आने वाला वक्त ही बैहतर बता पाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments