दिल्ली – रोहिणी में बढती चोरी की वारदातों से इलाके में तनाव का माहौल है कभी बाईक तो कभी कीसी शोरुम में चोरी होना आम बात है यहां तक की चोर अब कार की बैटरी को भी नहीं बक्श रहे जी हां ताज़ा मामला रोहिणी के सेक्टर 7 का है जहां डीएवी पब्लीक स्कूल के सामने खड़ी एक वेगनॉर कार की बैटरी पर चोर हाथ साफ कर गए जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज की जाती है मगर पुलिस का सुस्त रवैय़ा देखने को मिलता है एसा हम इस लिये कह रहे हैं की इसी कार से महज़ कुछ ही दिन पहले भी बैटरी चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस अब तक पिछला मामला भी नहीं सुलझा पाई थी की चोरों ने एक बार फिर इसी कार को अपना निशाना बना लिया लेकिन इस बार ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फुटेज में साफ देखा जा सकता है की कैसे ये दो चोर एक सफेद रंग की कार में आते है और आराम से कार के बोनट को खोल कर कार की बैटरी लेकर चले जाते है कार मालिक गणेश यादव की माने तो इससे पहले बैटरी चोरी घटना 4 फरवरी को हुई थी जिसकी शिकायक पुलिस में दर्ज की गई थी लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की ।पिड़ित और इलाके के लोगों की माने तो यहां कुछ स्मैकिये हर समय खडे रहते हैं जो की एक गंभीर समस्या है क्योंकी ये लोग यहां खडे होकर चरस और स्कैम को खुले आम पीते हैं और अगर किसी कार के सामने खडें हो तो उन्हे हटने को कहने पर लडाई करने लगते हैं इसकी भी शिकायत पुलिस में कई बार की गई लेकिन पुलिस ने इस और भी कोई ध्यान नहीं दिया साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने को भी इसकी एक वजह बताया बरहाल जो भी हो लेकिन इस तरह पुलिस के सुस्त रवैये के कारण इलाके के लोगों को परेशानी का सामना तो करना पड़ता है जो ये सवाल खडा करता है की आखिर कब पुलिस अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से समझेगी और कब लोग पुलिस पर विश्वास कर पाएंगे
एक ही कार में 12 दिनों में दुसरी बार हुई कार बैटरी की चोरी
RELATED ARTICLES