Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeअपराधदिल्ली के ईनामी बदमाश हरिया के साथ पुलिस मुठभेड़

दिल्ली के ईनामी बदमाश हरिया के साथ पुलिस मुठभेड़

फरीदाबाद – ऊपर दिखाई गई तस्वीरों में दिख दे रही यह वही सफ़ेद रंग की ब्रेजा कार है ,जिसमे हरिया गैंग का सरगना 25000 का ईनामी बदमाश खुद हरिया उर्फ़ पवन और उसके चार साथी सवार होकर एक युवक को मारने की नियत से  तिगांव क्षेत्र के गांव अरुआ में पहुंचे था। आरोपी हरिया के खिलाफ ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,राजस्थान और दिल्ली में लूट ,डकैती और हत्या जैसी कई धाराओं में मामले दर्ज है।पुलिस के मुताबिक बीती रात पुलिस को फरीदाबाद पुलिस को सुचना मिली की आरोपी हरिया एक सफ़ेद रंग की कार से अरुआ गाँव की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गया है। सुचना पा कर पुलिस हरकत में आए गई और  हरिया व उसके साथी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। जैसे पर हरिया व उसके साथी की पुलिस पर नजर पड़ी तो बदमाशों ने पुलिस  के ऊपर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक बदमाश मारा गया लेकिन  मौके से हरिया सहित उसके दो साथी कार को वहीँ छोड़ घटना स्थल से भागने में सफल हो गए।पुलिस ने बदमाशों की  कार को अपने कब्जे में ले लिया हैं और कार से बड़ी संख्या में हथीयार व  ज़िंदा कारतूस बरामद किये है और  पूरे इलाके में  कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 25000 हजार के  इनामी बदमाश हरिया उर्फ़ पवन  के ऊपर हत्या व लूट का मुकदमा तिगांव थाना में दर्ज हैं, हरिया व उसके साथियों ने अभी कुछ दिन पहले भी भैंसरावली के घर पर  40 से 50 राउंड गोलियां चला कर मौके से फरार हो गया था। वहीँ पुलिस ने फरार हरिया और उसके साथियो को सरेंडर करने की अपील की और कहा की कानून से कोई नहीं बच सकता।गांव वालो के मुताबिक उन्होंने सुबह उठकर सुना की बीती रात यहाँ बदमाशों और पुलिस के बिच मुठभेड़ हुई है जिसमे एक बदमाश पुलिस ककी गोली से मारा गया है,लेकिन भरी पुलिस होने के बावजूद तीन बदमाश

 

 

 

भागने में कामयाब हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments