दिल्ली:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जेलों में गौशाला खुलवाने का अहम् फैसला लिया है।जेल के अंदर कैदी गायों की देखभाल करेंगे।उत्तर प्रदेश की 12 जेलों में अब गौशाला खोली जाएंगी।पहले गायों की सेवा आयोग ने पीएसी ग्राउंड्स पर गौशाला चलाने की मांग की थी, जिसे गृह और पुलिस विभाग ने मना कर दिया था।लेकिन योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद जेलों में गौशाला की व्यवस्था की जाएगी।जेलों मे बंद विचाराधीन कैदी उनकी देखभाल करेंगे।
विचाराधीन कैदी अभी तक बागवानी, सफाई, मरम्मत का काम करा करते थे।गौशाला में खिलाने- पिलाने और निर्माण के लिए सरकार अलग से बजट का इंतजाम करेगी।गौशाला खुलने से जेल में खाली पड़ी जमीनों का भी सही तरह से उपयोग किया जा सकेगा।साथ ही इससे कैदियों को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।योगी आदित्यनाथ का गायों से प्रेम हर जगह देखने को मिलता है।हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर जय राम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने से पहले योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां एक गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया था।