Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यमयंक अग्रवाल को अब भी है टीम इंडिया का इंतजार

मयंक अग्रवाल को अब भी है टीम इंडिया का इंतजार

यूं तो टीम इंडिया में नये बल्लेबाजों और गेंदबाजों का आना लगातार बना ही रहता है और टीम इंडिया भी खास खिलाड़ियों को समय-समय से चुनती रहती है लेकिन इन सबके बीच  कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का टीम इंडिया में चुने जाने का इंतजार लंबा होता जा रहा है.बात अगर इस वक्त के  मौजूदा घरेलू सत्र की करें तो तीन प्रारूपों में अब तक 2051 रन बनाने वाले 27 साल के इस क्रिकेटर को श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया.अब इसके पिछे क्या कारण है ये तो बीसीसीआई ही बेहतर जानती है लेकिन राष्ट्रीय टीम से अनदेखी की निराशा को भुलाकर मंगलवार को दिल्ली के फिरोज शाह ग्राउंड पर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ उतरेंगे. 50-50 ओवरों के इस मैच में मयंक ज्यादा से ज्यादा रन बटोरकर अपने रिकॉर्ड को और पुख्ता करना चाहेंगे.2017-18 सीजन में मयंक ने रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक 1160 रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में उनका बल्ले से 258 रन निकले और इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक की टीम फाइनल तक पहुंच चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments