दिल्ली – नार्थ दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगे तो आम आदमी पार्टी पार्टी के नाम से दिल्ली शहर में ये पोस्टर नजर आ गए –इसके जबाब में बीजेपी और मेयर के समर्थन में भी पोस्टरों की बाढ़ सी आ गई। “प्रीती अग्रवाल संघर्ष करो हम आपके साथ ” ये पोस्टर नार्थ दिल्ली के मेट्रो पिलर से लेकर बस सेंटड और सार्वजानिक और निजी स्थानों पर खूब नजर आ रहे है।बात मेयर साहिबा की छवि की थी। लिहाज़ा अलग अलग लोगों ने अलग अलग पोस्टर लगाए और इलाके की दीवारों को पोस्टरों से पाट दिया ऐसे में सवाल उठने तो लाज़मी है।अपने झूठ पर जबाब के बाद भ्र्ष्टाचार के आरोपों की चर्चा हुयी तो मेयर को अपनी छवि की चिंता होनी ही थी।लेकिन अपनी छवि की चिंता करने की कोशिश में मेयर साहिबा ये भूल गयी की वो शहर को गंदा कर रही हैं।अक्सर वो सबको स्वछता का संकल्प दिलवाती है लेकिन खुद ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का मखौल उड़ा रही हैं।ऐसे में ” आप ” की मेयर पर हमलावर होने का पूरा मौक़ा मिल रहा है।दिल्ली नगर निगम स्टेंडिंग कमिटी के सदस्य विकास गोयल प्रीति अग्रवाल को अब तक की सबसे भ्र्ष्ट मेयर बताते हुए कहा की ये पोस्टर बिल्डर लॉबी ही लगवा रही है। इन पोस्टरों पर मेयर साहिबा कैमरे पर तो बोलने से इंकार कर रही है। लेकिन इससे भी इंकार कर रही है की ये पोस्टर उनकी ओर से लगवाए गए है।हालांकि इनके इलाके से ही कुछ बिल्डर लॉबी ये मान रही है की ये पोस्टर उन्होंने ही लगवाए है और मेयर पर उन्हें पूरा भरोसा है। आप ” और बीजेपी के इस पोस्टर वॉर में दिल्ली डिफामेशन एक्टका उल्ल्घन हो रहा है। इस पर कड़ी सजा का प्रावधान है , लेकिन इन पोस्टरों को लगवाने में ऊपरी समझदारी से काम लिया गया है। इन पोस्टरों से कहीं भी ये साबित नहीं होता की ये किसने छपवाए है और किस प्रिंटर ने छापे है।जाहिर है प्रशासन इस पर करवाई करना भी चाहे तो वो लाचार ही नजर आएगा।