दिल्ली – रेलवे मंञी पीयुश गोयल ने रेलवे रीक्रूटमेंट एग्जाम की बङी फीस को लेकर सफाई दी हैं।की उन्होने फीस इसलिए बङाई ताकि सरकार को कोई नुकसान ना हो क्योकि पहले कम फीस के कारण छाञ पहले आवेदन करवा लेते थे पर परीश्रा देने नही आते थे। इस वजह से सरकार को काफी नुकसान होता था। रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल के मुताबिक, एग्जाम देने वाले हर कैंडिडेट को फीस रिफंड कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘रिजर्व्ड कैटेगरी वाले कैंडिडेट को उनकी पूरी फीस यानी 250 रुपए वापस कर दिए जाएंगे, जबकि अनरिजर्व्ड कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपए की फीस में से 400 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे। इस तरह से अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को रेलवे रीक्रूटमेंट एग्जाम के लिए पहले की ही तरह 100 रुपए फीस देनी होगी, जबकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स की कोई फीस नहीं लगेगी।