Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीअब रिंग रोड़ से नहीं भाग सकेंगे अपराधी, दिल्ली पुलिस की चाल

अब रिंग रोड़ से नहीं भाग सकेंगे अपराधी, दिल्ली पुलिस की चाल

दिल्ली-यूँ तो अक्सर दिल्ली पुलिस पर लोग आरोप ही लगाते रहते हैं ।लेकिन कीर्ति नगर इलाके में पुलिस की अपराध नियंत्रण के लिए बेहतर पहल देखने को मिली हैं। पुलिस की कोशिश से मार्बल व्यापारियों ने अपने खर्चे पर 34 डिजिटल सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं । जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इसे नयी पहल बताया हैं। वहीं स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित है। इस कैमरे के कारण एक मासूम बच्ची के अपहरण का मामला भी सुलझा। रिंग रोड पर लगे ये कैमरे बेहद खास हैं और पुलिस की माने तो इस डिजिटल और हाईटेक कैमरे से रिंग रोड से गुजरनेवाली किसी भी गाड़ी का नंबर आसानी से पढ़ा जा सकता हैं। साथ ही पुलिस के अलावा कुछ व्यापारियों के मोबॉइल पर भी गतिविधि देखी जा सकती है। इससे सड़क, बाजार और पार्कों में होने वाली गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। अधिकारियों की मानें तो संभवत: कीर्ति नगर ऐसा इलाका होगा जो पूरी तरह से कैमरों की निगरानी में रहेंगा । पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की और कहा की समाज से अपराध कम करने या रोकने में उनकी भूमिका अहम है। इसलिए साथ मिलकर काम करें और ज्यादा से ज्यादा आपने घरो और ऑफिस के आस – पास CCTV लगवाये ताकि इन कैमरों की मदद से जल्द से जल्द अपराधियों तक पोहचा सके और अपराध पर नियंतर पा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments