दिल्ली – साल 2017 यानि पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दोनों ने शादी कर अपना घर बसाया दोनों की शादी धुम धाम से हुई दोनों ने अपने शादी की पार्टी पहले दिल्ली के ताज होटल और उसके बाद मुंबई में रिशेप्शन पार्टी दी गई लेकिन अब शादी के कई महिने बीत जाने के बाद दोनों मुंबई में अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं । शादी के बाद दोनों अपने घर में रहने के लिये गए हैॆं दोनों ने मुंबई में समुद्र किनारे अपने सपने के आशियाने को बसाया है । अपने अफेयर से लेकर शादी तक के लंबे समय में सुर्खियाँ बटौरने वाले विरुष्का अब अपने नए घर के लिये खबरों में बने हुए हैं । आपको बता दें की दोनों का घर बेहद शानदार है. हाल ही में खुद विराट ने अपने सी फेसिंग हाउस की एक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की है । ली गई इस सेल्फी में विराट अपने घर की बालकनी में दिख रहे हैं.जानकारी के लिये के बता दें की दोनों हाल ही में अपने इस नए घर में शिफ्ट हुए हैं। इस घर को दोनों ने दो साल पहले खरीदा था। लेकिन अब शादी के बाद वो इस घर में रहने आए हैं।विरुषका के घर की किमत 34 करोड़ बताई जा रही है । और ये घर बेहद खुबरुरत है इस घर को दोनों ने मिलकर डिज़ाईन किया है । दोनों अपने इस घर में शिफ्ट हो चुके हैं।