शिक्षा – जहां एक ओर बच्चे पढाई से मुंह चुराते हैं ।तो वहीं दुसरी ओर देहरादुन की एक लड़की ने मिसाल कायम की है ।देहरादुन के ऑटो चालक की बेटी ने अपने पिता का का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है । दरअसल इस लडकी ने पीसीएस (जे) पेपर में उत्तराखण्ड में टॉप किया है जिसके बाद राज्य का मान बढा है आपको बता दें इस लडकी का नाम पूनम है जिसने अपने सपने के साथ अपने माता-पिता का भी सपना साकार किया है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा 2016 में बेटियों की जलवा रहा। आयोग ने बुधवार को परीक्षा के साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया। पहले तीन स्थानों पर बेटियों ने कब्जा जमाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पूनम टोडी पहले, पल्लवी गुप्ता दूसरे और उर्वशी रावत तीसरे स्थान पर रहीं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते वर्ष 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज (जूडि.) परीक्षा 2016 की मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। मेरिट के आधार पर चयन किये गए अभ्यर्थियों में शैलेंद्र कुमार यादव ने चौथा, चैराब बत्रा ने पांचवां, करिश्मा डंगवाल ने छठा, तनूजा कश्यप ने सातवां और मनोज सिंह राणा ने आठवां स्थान प्राप्त किया है।