फरीदाबाद – फेसबुक पर लाइव आकर लोगों की मदद करने वाले और पुलिस को धमकी देने वाले बॉबी कटारिया आज फरीदाबाद के कोर्ट में तारीख पर पेश हुए। बॉबी कटारिया ने बताया कि पुलिस द्वारा उनके ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों के लिए गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। जिसके लिए उन्हें पुलिस कस्टडी में भी बहुत टॉर्चर किया गया। बॉबी कटारिया ने बताया कि वह सात मार्च को जेल से निकलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपने केस को लेकर याचिका डाली ओर कोर्ट की तरफ से अपने लिए वकील की मांग की। जिसको लेकर वह फरीदाबाद कोर्ट में पहुंचे। बॉबी ने बताया कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और ना ही कुछ गलत होने दिया। वो बस लोगों की मदद ओर आम जनता को जगाने का काम कर रहे थे।जिसे कुछ लोगो को ये बात राश नही आई। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी परेशानी होने लगी। इसलिए उन्होंने बिना जांच पड़ताल कराए मुझे अरेस्ट करवा दिया। और पुलिस कस्टडी में बहुत टॉर्चर किया गया। बॉबी ने बताया कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। न्यायपालिका किसी को गलत जज नहीं कर सकती। फैसला हमारे हुक में ही होगा।