गाजियाबाद – नकली शराब का कारोबार देश में तेजी से फल-फूल रहा है । लेकिन इस कारोबार के कारण कई बार कुछ लोगों को अपनी सेहत का नुकसान उठाना पड़ जाता है । ऐसा ही हुआ गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक इलाके में जब रात के समय शादी के एक प्रोग्राम में कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया।जिसके कुछ देर बाद इस शराब को पीने से 5 लोगों की हालत खराब हो गई । जिसके बाद इन पांचों लोगों को आनन-फानन में पास के निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन जब वहां भी इनकी हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हे दिल्ली रेफर कर दिया गया । लेकिन दिल्ली पहुँचने से पहले ही रास्ते में ही पांच में से चार लोगों की मौत हो गई ।जबकि जीवित एक व्यक्ति की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।इस घटना के बाद इलाके में बुरा माहौल है । जीवित व्यक्ति की गंभीरता हालत को देखते हुए दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आपको बात दे की इस इलाके में जहरीली शराब बडी तादाद में बेची जाती है । जिन युवकों की मृत होने की पुष्टि हुई है उनमे संदीप, अवनीश, और अशोक की मौत हो गई है । हालांकि पुलिस, आबकारी विभाग और जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है। कि यह जहरीली शराब कहां से आ रही है और किसने यहां पर बेची थी। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है । तो वहीं जिला प्रशासन जल्द ही शराब तस्करों को गिरफ्तार करने की बात भी कह रहा है ।
नकली शराब पीने से हुई 4 की मौत, 1 की हालत गंभीर
RELATED ARTICLES