Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधगाजियाबाद में एक नौवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या

गाजियाबाद में एक नौवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या

गाजियाबाद-गाजियाबाद के विजयनगर इलाके के जी ब्लॉक से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जहां एक नौवीं क्लास में पढने वाली  सिद्धि नाम की छात्रा का शव छत में लगे पर्दे की रॉड से लटका हुआ मिला। शुरुआती जांच में ये मामला सुसाईड का लग रहा है । आपको बता दें की जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त घर परीवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे। लेकिन जब घर वाले घर पहुँचे तो उन्हें किसी अनहोनी का एहसास हुआ जिसके बाद खिड़की का सरिया तोड़कर परिवार वाले घर में दाखिल हुए तो सिद्धि की शव को लटका देखा जिसके बाद उसके शव को नीचे उतारा गया और आनन-फानन में बच्ची को यशोदा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित किया गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना की जानकारी परिवार वालों ने पुलिस नहीं दी । जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को मामले की सूचना दी। अब पुलिस मामले के दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है। पड़ोसियों के मुताबिक सिद्धि के नंबर कम आए थे जिसके चलते सिद्धि ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाया ।लेकिन वाकई अगर नंबर कम आने की  वजह से सिद्धि ने  सुसाइड कि तो यह कहा जा सकता है कि बच्चों में पढ़ाई का बोझ काफी बढ़ने है। जो बच्चों के दिमाग पर इस हद तक हावी रहा है कि बच्चे इस डिप्रेशन को वह सहन नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments