Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनपंजाबी फिल्म 'गोलक बगनी बैंक ते बटुआ' का ट्रेलर रीलिज, YOUTOUBE पर...

पंजाबी फिल्म ‘गोलक बगनी बैंक ते बटुआ’ का ट्रेलर रीलिज, YOUTOUBE पर मचा रहा है धमाल

दिल्ली – केशितिज चौधरी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गोलक बगनी बैंक ते बटुआ’ का ट्रेलर यू ट्यूब पर लॉन्च कर दिया है जिसको देख कर आप हसने से खुद को रोक नहीं पाएँगे । फिल्म कॉमेडी के हिसाब से काफी मजेदार है ट्रेलर के हर हिस्से को देख कर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे फिल्म पंजाबी है और बोली सबको समझ आने वाली है इस फिल्म में हरीश वर्मा और सीमी चहल नजर आने वाली हैं ट्रेलर को देख कर ये साफ लगता है की दोनों ने इस फिल्म के लिये बहुत मेहनत की है । ये फिल्म एक कॉमेडी नाटक है। जिसकी कहानी प्यार में डुबे एक युवा दंपती के आसपास घूमती है, जो अपने परिवार की नामंजूरी के कारण घर से भागने का फैसला करते है। लेकिन इस कहानी में  ट्विस्ट तब आता है जब ये प्रेमी जोड़ा रहने के लिए होटल में जाता है और होटल के बिल को चुकाने के लिये  रुपयों का भुगतान करतें हैं लेकिन ठीक उसी समय पास लगे टीवी स्क्रीन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी नजर आते हैं जो नोट बंदी की घोषणा कर दी ।जिसके बाद शुरु होता है असली नाटक  । इसके अलावा इस फिल्म में जसविंदर भल्ला और बी.एन. शर्मा भी मुख्य किरदार में हैं कहीं-कहीं इस फिल्म में आपको सीरीयस सीन भी देखने को मिलेंगें हालांकि यह एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का  ट्रेलर एक अलग कहानी को दर्शाता है। फिल्म का एक डायलॉग इस फिल्म को इमोशनल मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है  “पैसैया नाल ऋषु न्याय ते साक्ड ने … निभ नी साक डे”, ट्रेलर एक भावनात्मक मोड़ लेता है फिल्म में  अमृंदर गिल और अदिति शर्मा की भी एक झलक देखने को मिलती है। करज गिल और मुनीश साहनी द्वारा निर्मित, ‘गोलक बगनी बैंक ते बटुआ’ 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments