दिल्ली- मोहम्मद शमी क्रिकेट जगत के सबसे तेज गेंदबाजो में से एक है। उन्होंने जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में लगातार 4 मेडन ओवर डालने का विश्व विक्रम बनाया जो की किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं था ।वैसे तो मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश से है, लेकिन वो पहली बार बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी का क्रिकेट खेलते हुए नजर आये। शमी को टी20 के मेचो में भी बहुत जल्द कामयाबी हासिल हुई। अपनी तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी से भारतीय क्रिकेट की अहम कड़ी बने मोहम्मद शमी अपने शादीशुदा जीवन को उस मजबूती से नहीं चला सके। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की शादी कोलकाता की हसीन जहां के साथ साल 2014 में हुई थी । हसीन जहां एक सुंदर महिला है और पेशे से मॉडल है । टीम इंडिया के इस तेज़ गेंदबाज़ को लेकर उनकी पत्नी हसीनज़हां ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए अहम खुलासे किए और मंगलवार को कुछ स्क्रीन शॉट शेयर किए। इनमें अलग-अलग लड़कियों की व्हॉट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट भी अपलोड किए गए हैं।।पोस्ट में हसीन जहां की ओर से क्रिकेटर के इन लड़कियों से नजदीकी रिश्तों का दावा किया गया है। इसके कुछ ही देर बाद यह पोस्ट वायरल होने लगीं। हसीनजहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शमी ने उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर लगातार शोषण किया है। हसीनजहां ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भी शमी ने उनके साथ मारपीट की और शमी बहुत सी महिलाओं के साथ गंदी और अश्लील बातचीत करते है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें शमी का फोन मिला तो वो लॉक्ड था.इसके साथ ही उन्होंने शमी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रखी है।
इसके जवाब में अब खुद मोहम्मद शमी सामने आ गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ‘हाय, मैं मोहम्मद शमी हूं। ये जितनी भी न्यूज़ हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही हैं ये सब सरासर झूठ है, ये कोई बहुत बड़ी साजिश है और ये मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस ट्वीट में शमी के जवाब देने का अंदाज़ और ट्वीट करने का नज़रिया कुछ अलग लग रहा है क्योंकि शमी के पिछले कुछ ट्वीट्स देखने पर भी ट्वीट की भाषा शमी की नहीं लगती । शमी के कजिन ब्रदर डॉ. मुमताज ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीनज़हां ने इससे पहले कई गंभीर आरोप लगाते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे। जिनमें कुछ पोस्ट उन्होंने अभी चंद मिनट पहले अपने सोशल मीडिया पेज से भी डिलीट कर दिए हैं।
पत्नी के आरोपों में फसे क्रिकेटर मोहम्मद शमी, दी ये सफाई
RELATED ARTICLES