Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यऐसी होगी गुरु नानक देव जी की फिल्म

ऐसी होगी गुरु नानक देव जी की फिल्म

विविध- श्री गुरु नानक देव जी के ऊपर बन रही फिल्म ‘नानक शाह फकिर’ के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस में अक्षय कुमार खासतौर पर सिंगापुर से आए। अक्षय सिंगापुर मे फिल्म केसरी की शुटींग कर रहे थे। लेकिन वो सारे काम छोड़कर फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस मे शामिल हुए। इस फिल्म को लेकर उन्होनें अपने भाव व्यक्त किए। उन्होंने कहा की इस फिल्म को उन्होंने लगभग 1 साल पहले देखा था। वो भी एक ही दिन मे 2 बार। पहले अकेले देखा फिर अपनी माँ को दिखाया। अक्षय कुमार तीसरी बार फिल्म केसरी में सिख का किरदार निभा रहे है और अक्षय ने कहा की जब वो पगड़ी पहनते है तो वो फक्र महसूस करते है। अक्षय ने अपने निजी किस्सों का भी जिक्र करते हुए बताया की बचपन में वो अपनी नानी के साथ चांदनी चौक में स्थित शीशगंज गुरुद्वारा जाया करते थे। अक्षय ने बताया की वो खास प्रसाद खाने जाते थे पर इस दौरान गुरुवाणी उन्हें अच्छी लगने लगी। फिर कुछ वक्त बाद अक्षय ने टी सीरीज के लिए गुरवाणी रिकॉर्ड भी की। अक्षय ने बतया की फिल्म नानक शाह फ़क़ीर के लिए ए आर रहमान, थॉमस, पंडित जशराज, गुलज़ार, आरिफ ज़ाकिर ने एक भी पैसा नहीं लिया है। फिल्म को हरिंदर एस सीक्का ने प्रोड्यूस किया है।  फिल्म 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। हरिंदर ने बताया इस फिल्म को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सपोर्ट से बनाया गया। हरिंदर ने बताया फिल्म में नानक जी को कंप्यूटर ग्राफ़िक्स द्वारा लाइट के जरिए दिखाया गया है। हरिंदर ने बतया की 2005 में उन्होंने एक आर्टिकल लिखा था। ‘नानक my फ्रेंड my फिलॉस्फर my गाइड’ इस आर्टिकल से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्म को बनाने का सोचा और उन्होंने इस फिल्म के लिए किसी से पैसे नहीं मांगे। और ना ही फिल्म से हुई कमाई वो घर लेकर जाएगें और उन्होंने यह भी कहा की यह फिल्म सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी द्वारा ही लिखी गयी है और उन्ही ने इसे डायरेक्ट और प्रोडूस किया है। और उन्होंने यह भी खुलासा किया की फिल्म की शूटिंग के वक्त काफी ठगी भी हुई थी। पर उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि गुरु नानक देव जी के अनुसार कोई ठगी होती थी, वो उसे सजा नहीं देते थे पर उनकी सोच बदलते थे। इस फिल्म को 3 नेशनल अवार्ड्स मिल चुके है। पहली केटेगरी मे ‘बेस्ट फीचर फिल्म’, ‘बेस्ट कोस्टयूम डिजाइन’, ‘बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट’।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments