चैत्र नवरात्र 2018 में 18 मार्च स शुरु होगी। हिन्दू पंचांग के मुताबिक इसी के साथ नववर्ष का प्रारंभ हो रहा है। नवरात्र नौ दिन की जगह 8 दिन का होगा। अष्टमी और नवमी तिथि दोनो एक साथ होंगी। नवरात्र की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी जो काफी शुभ मानी जाती है। नवरात्र के दिनों में व्रत रखने के दौरान कई लोग बहुत सारी गलतियां कर देते हैं जिस वजह से पूजा का लाभ उन्हे नहीं मिल पाता और उनके बिगड़े काम नहीं बन पाते।
हम आपको बताते हैं कि व्रत रखने क दौरान कौनसी गलतियां न करें।
- नवरात्र में बाल कटवाने वालों को शेविंग और बाल नहीं कटवाने चाहिए।
- अगर आप अखंड ज्योत जलाते हैं तो घर को कभी खाली न छोड़ें ।
- नौ दिन तक नींबू काटना अशुभ होता है कभी न काटें, लहसुन, प्याज खाने से बचें ।
- विष्णु पुराण के मुताबिक नौ दिनों में दोपहर के समय नींद लेना अशुभ माना जाता है। इससे व्रत का फल नहीं मिलता।
- न काले कपड़े पहनें और न ही चमड़े की चीजों का इस्तेमाल करें ।
वासंतिक नवरात्री इस बार देश की तरक्की के सुयोग ला रहा है। माता रानी भक्तों के लिए सुख-संपत्ति लाएंगी। ज्योतिष के अनुसार ये नवरात्र देश को आर्थिक तरक्की की राह पर लाएगा, लेकिन राजनीतिक दलों में उथल-पुथल का माहौल रहेगा।