Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराजनीतिपिंक मेट्रो कनेक्टिविटी के आते ही छात्र-छात्रों में खुशी की लहर

पिंक मेट्रो कनेक्टिविटी के आते ही छात्र-छात्रों में खुशी की लहर

विविध- बुधवार से छात्र छात्रों के लिए खास पिंक मेट्रो नार्थ कैंपस और साउथ कैंपस से जुड़ गयी है। इस बेहतरीन कनेक्टिविटी का उद्घाटन बुधवार शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा हुआ। छात्र-छात्रों को अब कोई परेशानी नहीं होगी क्युकि पहले छात्र-छात्रों को नार्थ कैंपस से सड़क के माध्यम से यात्रा करनी पड़ती थी। या फिर धौला कुआं तक एयरपोर्ट लाइन की मेट्रो लेने और फिर आगे की यात्रा सड़क से करनी पड़ती थी। पिंक लाइन मेट्रो से जुड़े एक सेक्शन के शुरुआत के साथ ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क अब 185 स्टेशनों के साथ 252 किलोमीटर तक हो चुका है। जानकारी के मुताबिक अब से “ विश्वविद्यालय स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक की टिकट 50 रुपये की होगी और मजलिस पार्क स्टेशन से साउथ कैंपस स्टेशन तक का टिकट 40 रुपये होगी।  इससे छात्र-छात्रों का समय भी बचेगा हालाकि पहले उन्हें धौला कुआं जाना पड़ता था। पर अब वो आराम से सफर तय कर सकते है। और उन्हें कोई परेशानी भी नहीं होगी। इसके साथ ही 21 किलोमीटर लंबी  मेट्रो की लाइन दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ और नार्थ कैंपस से जुड़ेगी। जिससे छात्रों के लिए यह किसी सौगात से कम नही है। दोनों ही स्टेशन मजलिस पार्क और दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से आज शाम 6 बजे से इसका एक हिस्सा पब्लिक के लिए खुलने जा रहा है। यात्रियों के लिए मेट्रो की इस सौगात से उनके ट्रैवल टाइम में आधे घंटे तक की बचत होगी। पहले से दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस इलाके  में विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन आता है। जो यैलो लाइन पर पड़ता है। लेकिन पिंक मेट्रो कनेक्टिविटी के आने  से छात्र- छात्रों के लिए यह सुविधा आराम दायक होगी। समय की बचत तो हुई ही है। साथ ही किराया भी कम हो गया है। जैसे पहले समयपुर बादली से जनकपुरी वेस्ट तक 60 रुपय लगते थे। पर अब 40 रुपय लगेगें। उसी तरह  नेताजी सुभाष प्लेस से समयपुर बादली तक पहले 50 लगते थे और अब 30 रुपए लगेगें। आजादपुर से रिठाला तक  पहले 50 लगते थे और अब 30 रुपए लगेगे राजौरी गार्डन से जहांगीरपुरी पहले 50 लगते थे और अब 30 रुपए लगेगें पीतम पुरा से जहांगीरपुरी पहले 50 रुपए लगते थे और अब 30 रुपए लगेगे आदर्श नगर से राजौरी गार्डन पहले 50 रुपए लगते थे और अब 30 रुपए लगेगें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments