Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनपूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह पर जल्द बनेगी बायोपिक

पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह पर जल्द बनेगी बायोपिक

मनोरंजन- हिंदी सिनेमा मे आए दिन बायोपिक आती रहती है। चाहे किसी सेलिब्रिटी पर आधारित हो, या फिर स्पोर्ट्स पर्सन पर । हर कसी को बायोपिक खासी पसंद अाती है। पैडमैन, दंगल ,मांझी, मैरीकोम जैसी फिल्मे दर्शको को काफी पसंद आई  और ये सभी बायोपिक ही हैं । और इन फिल्मो ने बॉक्सऑफिस पर  अच्छा कलेक्शन भी किया था। इसी बीच पूर्व प्रधानमंती मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म हंसल मेहता की फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस फिल्म मे मुख्य किरदार के रूप मे बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री का रोल निभाएंगे। और उनके साथ ही अक्षय खाना भी फिल्म मे महत्र्पूर्ण किरदार करते दिखाई देंगे। इस फिल्म के साथ अक्षय खन्ना की हिंदी सिनेमा मे एक बार फिर से वापसी हो गयी है। अक्षय खन्ना फिल्म मे संजय बारु का रोल निभाएंगे। संजय बारु पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2002 से लेकर 2008 तक मीडिया सलाहकार रहे थे। अब देखना होगा अक्षय खन्ना इस नए अवतार मे कैसे लगते है। फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं।  इससे पहले सुनील बोहरा गैंग्स ऑफ वासेपुर और साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों को को-प्रड्यूस कर चुके हैं। आने वालो दिनों मे काफी बायोपिक आ रही है। जैसे की संजय दत्त की बायोपिक मे रणबीर कपूर उनका अभिनय करते दिखाई देंगे। और इसके साथ ही पीवी सिंधु ,सान्या नेहवाल, पीटी उषा जैसी दिग्गज खिलाड़िओ की बायोपिक आने वाली है। इन सभी फिल्मो के बीच पहेली बार किसी पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक आ रही है। इन दिनो डायरेक्टर और प्रोडूसर बड़े बड़े सेलिब्रिटी और स्पोर्ट्स पर्सन पर बायोपिक बनाना पसंद करते हैं। अब देखना यह होगा की दर्शको को पूर्व प्रधानमंत्री की बायोपिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को कितनी पसंद आती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments