राजनीति- कांग्रेस के महाधिवेशन के आखिरी दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक अंदाज़ में नज़र आये। उन्होंने बीजेपी की तुलना महाभारत में घमंडी कोरवों से की और कांग्रेस को पांडव बताया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 हजाऱ रुपए का किसानों का कर्ज माफ़ किया था। इसी बात को याद दिलाते हुए राहुल ने किसानों को संबोधित किया और कहा की ज़रूरत पड़ने पर वो किसानों की मदद करेगें। इसके बाद राहुल गाँधी ने ललित मोदी का जिक्र करते हुए कहा की ललित मोदी ने क्रिकेट मे सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया था और सरकार को मुर्ख बनाया था। इसके बाद उन्होंने कहा की नीरव मोदी ने सबसे बड़ा बैंक घोटाला किया है। इतना ही नहीं इन सबके नाम के पिछे भी मोदी लगे होने पर भी राहुल व्यंग्य करने से बाज़ नहीं आए, और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की सारे मोदी देश को लूटना चाहते है। साथ ही राहुल ने यह भी कहा की पीएम मोदी के सभी सहयोगी मिलकर आरएसएस के नीचे सारी संस्था को लाना चाहते है। जैसे की न्यायतंत्र ,संसदीय और पुलिस सभी को बीजेपी आरएसएस के नीचे लाना चाहती है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगो से अपील की, अगर हिंदुस्तान को बदलना चाहते है तो हर जाती के लोगों को समझना भी जरूरी है। फिलहाल राहुल 2019 में जीत के लिए पूरी कमर कसे हुए हैं । अब देखना यह होगा की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 में क्या कमाल दिखा पाते हैं।