Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनRaid का नया गाना रिलीज, दमदार रोल में नजर आ रहे है...

Raid का नया गाना रिलीज, दमदार रोल में नजर आ रहे है अजय देवगन

मनोरंजन- अजय देवगन की एक्टिंग के तो सब ही दीवाने है और उनकी हर फिल्म का इंतज़ार भी करते है । ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म Raid का नया गाना रिलीज हो गया है । ‘जमा है ब्लैक’ इस सॉन्ग में अजय देवगन काला धन जमा करने वालों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं । वे अपनी टीम के साथ काला धन करने वालों पर छापा मार रहे हैं, और हर उस कोने को तलाश रहे हैं, जहां काला धन होने की संभावना हो सकती है । इस गाने को सुखविंदर ने गाया है और इसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है । फिल्म में अजय दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं । रेड’ में अजय देवगन बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं । यह पिल्म लखनऊ पर बेस्ड है और यह एक सच्ची घटना पर आधारित है । फिल्म 1981 में देश की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेड से जुड़ी है । अजय के कुछ डायलॉग जैसे, ‘डिपार्टमेंट अब टैक्स की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगा’, ‘इंडिया के ऑफिसर्स का नहीं उनकी बीवियों का बहादुर होना जरूरी है’ काफी दमदार लग रहे। उनके साथ इलियाना की केमिस्ट्री काफी जंच रही। फिल्म में सौरभ शुक्ला अपने नेगेटिव किरदार में खूब जम रहे । ‘रेड’ में एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज, अजय की पत्नी का किरदार निभा रही हैं । आखिरी बार अजय फिल्म ‘गोलमाल अगेन (2017)’ में नजर आए थे । इस मल्टीस्टारर फिल्म को 200 करोड़ रु. से ज्यादा का बिजनेस किया था । राज कुमार गुप्ता निर्देशित ‘रेड’ एक ऐसे इनकम टैक्स ऑफिसर पर आधारित है, जिसका अब तक 49 बार ट्रांसफर हो चुका है। वह बेखौफ है और किसी भी मंत्री या बिजनेसमैन के घर छापा मारने से बिल्कुल नहीं डरता. फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी. राज कुमार गुप्ताय इससे पहले ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्म बना चुके हैं, इस बार उन्होंने काले धन के मसले को उठाया है, और अजय देवगन सरीखे दमदार एक्टर को लिया है. इस साल रिलीज़ होनेवाली अजय की यह पहली और खासकर उस तरह की फिल्म है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। अजय और इलियाना दूसरी बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे, इससे पहले ‘बादशाहो’ में दोनों साथ काम कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments