राजनीति – मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी, सलाहकार और सरकारी गवाह वीके जैन ने इस्तीफा दे दिया हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं की मुख्यमंत्री आवास पर हुए अंशु प्रकाश के साथ थप्पड़ कांड के कारण वीके जैन ने इस्तीफा दे दिया हैं। अंशु प्रकाश के साथ थप्पड़ कांड के तुरंत बाद पुलिस ने वीके जैन से पूछताछ की थी। जिस में मुख्यमंत्री आवास में हुए मुख्य सचीव अंशु प्रकाश के साथ हुए थप्पड़ कांड का पर्दाफाश हुआ था। थप्पड़ कांड के बाद से केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन हफ्ते भर की मेडिकल छुट्टी पर चले गए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ऑफिस में सौंप दिया है और इसकी एक कॉपी उपराज्यपाल को भी भेज दी हैं। वीके जैन ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सीईओ पद से अवकाश प्राप्त होने के बाद पिछले साल सितंबर में सीएम के सलाहकार नियुक्त किया गया था। सूत्रों के अनुसार वीके जैन ने इस्तीफा परीवार की सलाह और अपनी मर्जी के चलते दिया हैं। उन पर किसी का कोई दबाव नहीं हैं। लेकिन बात यहां खत्म नहीं होती क्योकि थप्पड़ काड़ के चलते केजरीवाल सरकार पर से लोगो का भरोसा उठ गया है। जिस तरह एक मछली पुरे तालाब को गन्दा करती हैं। उसी तह इस कथित थप्पड़ कांड के चलते आम आदमी पार्टी की छवि कहीं ना कहीं खराब जरुर हो गयी हैं। लोगों का तो सरकार से कुछ हद तक भरोसा भी उठ गया है। जिसका सिधा उदाहण केजरीवाल के खास और करीबी सलाहकार वीके जैन के इस्तीफा को भी माना जा रहा है ।जिसके बाद अब केजरीवाल सरकार के सलाहकार का पद रिक्त हो गया है । अब देखना यह होगा की उनकी जगह सलाहकार की कुर्सी कोन संभालेगा।
वी के जैन के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका
RELATED ARTICLES