मनोरंजन – रूप की रानी का अब और दिदार नही होगा लोकिन उनकी झलक हमेशा दिलों में बनी रहेगी । विश्व भर में श्उरी देवी के मरने के बाद अपने -अपने ज़रिये से शोख ज़हिर किया। इसमें पाक मीडिया भी पिछे नही था। और न ही विश्व के मशहूर लोग।इसमें बी.बी.सी ने अपने स्पेशल प्रोग्राम में श्रीदेवी को MALE SUPERSTARS के बीच इकलौती FEMALE SUPERSTAR बताया। आगे कहा- वो बॉलीवुड की उन चंद एक्ट्रेसेस में शामिल थीं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर बिना किसी मेल स्टार के बम्पर कामयाबी मिलती थी। तो सी.एन.एन ने कहा- 1980 और 1990 के दौर में श्रीदेवी का कोई जवाब नहीं था। वो जो करती थीं, उसे नाम से ही कामयाबी मिल जाती थी। श्री देवी की याद में श्रृधानजली देने के लिये हालीवुड भी पिछे नहीं रहा हॉलीवुड रिपोर्टर और बिजनेस टाइम्स ने श्रीदेवी को ‘ऑइकन’ बताया।पाकिस्तान और भारत के रिश्ते इन दिनों तनावपूर्ण हैं। लेकिन, इस पड़ोसी देश में भी रूप की रानी के चाहने वालों की लंबी तादाद है।फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख के साथ लीड रोल प्ले कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने कहा कि उन्हे इस बात पर फख्र है कि मैं श्रीदेवी के वक्त में पली और उन्हें देखकर आगे बढ़ी। उनमें जादू था। वो हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगी।