Thursday, November 21, 2024
spot_img
Homeराजनीतिएमसीडी का एक साल , मेयर के वार्ड की कहानी

एमसीडी का एक साल , मेयर के वार्ड की कहानी

दिल्ली-दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस के छोड़ दें तो आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों के निगम पार्षद पहली बार निगम में चुनकर आये ।इस एक साल के कार्यकाल में ये निगम पार्षद क्या कुछ कर पाए ।और  उनके वार्ड के लोग उनके बारें में क्या कुछ  राय रखतें है इस पर हम लगातार आपको जानकारी देंगे ।तो चलिए सबसे पहले शुरुआत नार्थ एमसीडी के मेयर प्रीती अग्रवाल  और उनके वार्ड की ।अपने एक साल एक कार्यकाल के दौरान प्रीति अग्रवाल अपनी गलत बयानी और भ्र्ष्टाचार की वजह से साल भर विवादों और भ्र्ष्टाचार के आरोपों से घिरी रही और उनकी छवि एक भ्र्ष्ट मेयर की बन गयी ।लेकिन इन सबसे बावजूद उनके अपने वार्ड के मतदाता उनके बारें में क्या सोचते है यह जानने दिल्ली दर्पण टीवी की टीम उनके क्षेत्र पहुंची और दो अलग अलग इलाकों का जायजा लिया

खबर की पूरी जानकारी के लिये video देखें 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments