Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यGhaziabad - मौत की नहर ले रही है लोगों की जान |...

Ghaziabad – मौत की नहर ले रही है लोगों की जान | आप भी बचकर रहें !

दिल्ली – दिल्ली एनसीआर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी लोगों की जान जाने का कारण भी बनती जा रही है। मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है। जहां नहर में तीन बच्चों के साथ गर्मी से बचने के लिए नहाने गया बीए का छात्र डूब गया। हालांकि बाकी छात्र तैरकर बच गए लेकिन तैरना न आने के कारण ये छात्र अपनी जान नहीं बचा सका।मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया जिसने नहर में छात्र की तलाश शुरु कर दी। खबर की ज्यादा जानकारी के लिये video link पर click करें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments