Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यMangolpuri - Sealing और Demolition के संकट से परेशान दिल्लीवासी ! सील...

Mangolpuri – Sealing और Demolition के संकट से परेशान दिल्लीवासी ! सील होगा पूरा गांव !

दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में सीलिंग का कहर मानो थमने का नाम नहीं ले रहा है।पहले व्यापारी तो अब पूरा गांव मॉनिटिरिंग कमेटी के ऊपर धावा बोलने को तैयार है।दरअसल दिल्ली के मंगोलपुरी कलां गांव में मॉनिटिरिंग कमेटी द्वारा गांव में कई घरों को डेमोलिश करने और पास ही की संजय मार्केट को भी सील करने के आदेश दिए हैं।लाफ विरोध पर उतर आया है।गांव के लोगों की ये भीड़ और इनके बीच खड़े इनके नेताओं से ये जाहिर  हो रहा है कि किस कदर इन लोगों के अंदर दिल्ली डिवेलपमेंट ऑथोरिटी और मॉनिटरिंग कमेटी के खिलाफ रोष है खबर की ज्याद जानकारी के लिये video link पर click करें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments