फरीदाबाद -फरीदाबाद के गांव सरूरपुर में खेती की उपजाऊ ज़मीन पर धड़ल्ले से कम्पनियाँ व वर्कशापों के अवैध निर्माण हो रहे हैं, अधिकारी सर्वे जरूर करते है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं होती जिसके कारण कम्पनी मालिकों के हौंसले बढ़े जा रहे हैं। ज्यादातर कम्पनियोँ में बिना परमिशन के कैमिकल व ढलाई का काम होता है जससे आस पास का क्षेत्र पूरी तरह से प्रदूषण ग्रस्त है। और ये सब प्रशासन की नाक के निचे चल रहा है और इन सब से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकशान भी हो रहा है। गांव सरूरपुर के स्थानीय लोगो की माने तो कई बार प्रशासन को इस अवैध निर्माण व बिना परमिशन के चल रही कैमिकल एवं ढलाई कम्पनियाँ व वर्कशापों की लिखित शिकायत दे चुके है परन्तु इन के खिलाफ कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं हुई। वही उनका कहना है की इन कम्पनियाँ व वर्कशापों से निकलने बाला कैमिकल का पानी व प्रदूषण इस क्षेत्र के लिए जहर बनता जा रहा है
फरीदाबाद – बीना परमिशन के कंपनियां करती हैं कैमिकल, ढ़लाई और वर्कशॉप का काम
RELATED ARTICLES