नॉर्थ दिल्ली – दिल्ली के सिविक सेंटर में 19 जून की सुबह से ही अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुनने की चुनावी प्रक्रीया आरंभ रही इसके लिये सभी विभाग के मेंमबर्स में खासा जोश देखने को मिला लेकिन इस चुनाव प्रक्रिया के पहले चरण के लिये उपयुक्त मेंबर्स की अनुपस्थिती के कारण निगम सचिव संगीता जी को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन कुछ समय पश्चात ही चुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दि गयी इस प्रक्रिया में पहला चुनाव नियुक्तिया पदोन्नतियां अनुशासनात्मक एंव सम्बध मामले समिति के लिये किया गया जिसके अध्यक्ष योगेश वर्मा चुने गए खास बात ये रही है उनके समक्ष कोई अन्य चुनाव के लिये नामांकन आया ही नहीं यानी की योगेश वर्मा निर्विरोध इस पद के लिये चुने गये योगेश वर्मा के अध्यक्ष चुने जाने पर बीजेपी कार्यकर्तायों ने उन्हें जमकर बधाई दी साथ ही फूल माला और पुष्प देकर उनको सम्मानित किया गया तो वहीं इसी विभाग के लिये उपाध्यक्ष के चुनाव में को चुना गया जो एक बार पहले भी इस इसी पद के लिये चुने जा चुके हैं नियुक्तियां पदोन्नतियां अनुशासनात्मक विभाग के लिये चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर सभागार में उपस्थित बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल साफ देखा जा सकता था इस दौरान नेता अध्यक्ष तिलक राज कटारिया ने भी अध्यक्ष चुने गए योगेश वर्मा पर अपना भरोसा जताया और कहा की योगेश अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ करेंगे तो वहीं जे पी ने भी योगेश वर्मा को बधाई दी इसके बाद निर्माण समिति के लिये चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष के तौर पर आलोक वर्मा का चुनाव हुआ तो इसी समिति के लिये उपाध्यक्ष के लिये मंजु शर्मा को चुना गया जिनहोने कहा की वे अपने सभी कार्यभार को सुचारु रुप से करेंगे साथ ही आलोक वर्मा ने इस पल को खुशी का तो माना ही साथ ही ये भी कही की ये पल जितना खुशी का है उतना ही गम का भी है क्योंकी नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत बीजेपी के कई बडे नेता इस वक्त भुख हड़ताल पर बैठे हैं जो बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है इन सब के लिये आलोक वर्मा ने दिल्ली के सीएम के लिये प्रार्थना करते हुए कहा की भगवान उन्हे सद्बुधी दी इसी तरह चिकित्सा विभाग के लिये विनित कालरा और डम्स विभाग के लिये इकबाल सिंह अध्यक्ष के तौर पर चुने गए उन्हेंने भी अपने अपने विभाग के लिए उन मुद्दों पर काम करने के की बात कही जिन पर इस वक्त काम करना बेहद जरुरी है
नॉर्थ एमसीडी : इन समीतियों में नये चेहरों को मिला दारोमदार
RELATED ARTICLES