Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअपराधअब बाइक चोरी नहीं होती, बल्कि उसमें लगाई जाती है आग !

अब बाइक चोरी नहीं होती, बल्कि उसमें लगाई जाती है आग !

दिल्ली- बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके की शिव विहार इलाके के लोग ऐसे साइको से परेशान है जो रात को आता है और उनकी बाइक को आग लगा जाता है ।शिव विहार में महज 20 दिन में ऐसी करीब डेढ़ दर्जन से जयदा वारदातें हो चुकी है ।यहाँ की हर दूसरी तीसरी गली में बाइक को आग लगाने की घटनाएं हुयी है ।पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है की आखिर माज़रा क्या है आग से ख़ाक हुयी इन दो मोटरसाइकलस जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है ।बाहरी दिल्ली के कराला इलाके के शिव विहार जे ब्लॉक में रहें वाले संजीव को नहीं पता की उनकी दोनों बाइक्स को कौन आग लगा गया ।कुछ ऐसा ही सवाल रवि के मन में भी है । इसकी डिस्कवर बाइक को भी पता नहीं कौन आग ।उसकी मोटरसाइकल का केवल अवशेष भी बचा है ।शिव विहार में ऐसे नज़ारे हर थोड़ी थोड़ी दूरी पर सड़क पर गली में आजकल दिखाई और सुनाई दे रहे है। रात के अँधेरे में दो या तीन लोग आतें है घर के बहार खड़ी बाइक को या तो वहीँ आग लगा कर भाग जाते है या फिर उसे कुछ दूरी पर ले जाकर आग लगा देते है ।यहाँ के लोगों को समझ नहीं आ रहा है की आखिर वे कौन लोग है और क्यों बाइकों के दुश्मन बने हुयी है ।स्थानीय लोगों की मानें तो महज 20 दिन में इस तरह की 15 से 20 घटनाएं सामने आ चुकें है स्थानीय लोग का कहना है की कोई साइको गैंग है जो रात के अंधेर में आतें है और किसी न किसी बाइक को आग लगाकर भाग जातें है ।इन साइको गैंग की दहशत शिव विहार में जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल रही है।इसकी हकीकत जाने दिल्ली दर्पण टीवी की टीम पहुंची तो लोगों की सही लगी ।कई मोटरसाइकल की तो पहचान भी नहीं हो सकी ।सड़क पर यूँ ही पड़ी है ।लोगों ने कंझावला थाने में शिकायतें की है मगर पुलिस में इन घटनाओं में अभी कोइ कमी नहीं आ रही है इस मामले में दिल्ली दर्पण टीवी ने कंझावला थाने से भी सम्पर्क किया तो हैरान करने वाला मामला सामने आया ।पुलिस थाने में एक भी एफआईआर दर्ज़ नहीं है , लेकिन लोगों के पास शिकायत की कॉपी है और जगह जगह जली हालत में खाख हुए मोटरसाइकल भी मौजूद है ।जाहिर है कंझावला थाना पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments