दिल्ली -सोनिया विहार में रहने वाले 31 साल के कारोबारी सुनील को पैर में गिरगिट ने काट लिया । सुनील को इलाज के लिए दिल्ली के आधा दर्जन अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन इसके बावजूद भी उसकी जान नही बच पाई । दरअसल बुधवार रात करीब 10 बजे उसे मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन सुबह करीब 5.20 मिनट पर उसकी मौत हो गयी और मैक्स अस्पताल ने महज़ 7 घंटे के इलाज का 1 लाख 30 हज़ार रुपया का भारीभरकम बिल परिवार को थमा दिया । अब परिवार को समझ नही आ रहा है की अस्पतालों की लापरवाही से सुनील की जान गई या गिरगिट काटने से गयी ।परिवार का आरोप है की अस्पतालों की लापरवाही से सुनील की मौत हुई है पीड़ित परिवार की माने तो जिस पटपड गंज अस्पताल में सुनील को चलता फिरता लाया गया था, उसे कुछ ही देर में अस्पताल में वेंटिलेटर पर डाल दिया गया और महज़ 7 घंटे में उसकी मौत हो गयी।पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया हालांकि मैक्स प्रसाशन ने सुनील की मौत की वजह शॉक ,कार्डिएक अटैक , किंडनी फेल्यर बताया है ।हालांकि एक्सपर्ट की माने तो गिरगिट के काटने से किसी की मौत होना मुश्किल है । डॉक्टर अनसुमन ने बताया कि गिरगिट साप कि तरह ज़हरीला नही होता है ।
अगर गिरगिट ने काटा, तो चली जाएगी आपकी जान !
RELATED ARTICLES