Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअपराधवज़ीरपुर जेजे कॉलोनी में पानी मांगने पर हुआ कत्ल !

वज़ीरपुर जेजे कॉलोनी में पानी मांगने पर हुआ कत्ल !

वज़ीर पुर – जे जे कॉलोनी की सड़क पर बिखरा खून 20 साल के युवक सागर का है ।सागर की बीती रात करीब 2 बजे चाकुओं से बुरी तरह गोदकर उसके दोस्त और साथ आयी महिला मित्र के सामने ही ह्त्या कर दी गई ।सागर उसकी पत्नी और दोस्त कुणाल चिल्लाते रहे लेकिन उनकी आवाज सुनकर कोइ भी घर से बाहर नहीं आया–जिसके चलते चाकू मारने वाला युवक आराम से निकल गया। खून से लथपथ हालत में सागर को उसके दोस्त और महिला मित्र पास के अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचा नहीं सके-सागर का कसूर केवल इतना था की उसने गौरव नाम के एक युवक को अपने हाथ में राखी पानी की बोतल देने से इंकार कर दिया था।जिस अंदाज में गौरव ने पानी मांगा उसी अंदाज में सागर ने इंकार कर दिया ।इस इंकार को गौरव ने अपना अपमान समझा और पास ही घर से चाकू लाकर सागर पर चाकू से हमला कर दिया । जहांगीर पूरी का रहने वाला मर्तक सागर मित्र कुणाल के साथ अपने दोस्त से मिलाने आया था।देर वे तीनो टहल रहे थे तभी 18 साल का गौरव उन्हें मिला और पानी की बोतल मांगने पर उनके बीच विवाद हो गया ।गौरव कुछ दिन पहले ही जेल से आया था ।इस घटना से आस पास के लोग बेहद दहशत में है।जिस वक्त गौरव चाकुओं से सागर पर हमला कर रहा था आस पास के कुछ लोग भी छत और खिड़की से खड़े होकर देख रहे थे।लड़की और सागर का दोस्त डर के मारे चिल्ला रहे थे लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी की वह गौरव को रोक सके। भारत नगर थाना क्षेत्र की वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी में इस तरह की वारदातें आम है , यही वजह है की स्थानीय लोग डर वजह से बीच बचाव करना तो दूर जानकारी देने तक से डरते है। आरोपी गौरव कुछ दिन पहले ही जेल से बहार आया था। बहरहाल भारत नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments